शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 72 किलो 130 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजा परिवहन में इस्तेमाल की जा रही मारुति स्विफ्ट कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 17 लाख 49 हजार 600 रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश और बरमकेला थाना प्रभारी ए के बेक के नेतृत्व में की गई। थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मारुति स्विफ्ट कार को रोका गया। पुलिस को देखते ही कार चालक तेज रफ्तार में भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें से 72 किलो 130 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान पुनीराम पटेल उर्फ राज, निवासी बिलाईगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही गांजा, मारुति स्विफ्ट कार और दो मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बरमकेला पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


