24 घंटे में चोरी का खुलासा, चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

मुंगेली// मुंगेली पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए एक अज्ञात चोरी के मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। चोरी गए लाखों रुपये के सामान की बरामदगी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला थाना सिटी कोतवाली मुंगेली का है। शिक्षक नगर में स्थित एस.टी. इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में स्टोर इंचार्ज के पद पर कार्यरत सौरभ श्रीवास ने 13 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्टॉक रजिस्टर के मिलान के दौरान कंपनी के कई विद्युत सामान गायब पाए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 1 लाख 38 हजार रुपये आंकी गई।

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले को गंभीरता से लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का सामान गडगडिया नाला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में रखा गया है। सूचना पर दबिश देकर कबाड़ी दुकान संचालक असगर खान से पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कंपनी के ही दो कर्मचारी, तामरज साहू और भुनेश्वर साहू, चोरी किया गया सामान बेचने आए थे।

पुलिस ने मौके से करीब 12.55 क्विंटल लोहे का चोरी का सामान बरामद किया। साथ ही चोरी के बदले मिले नकद पैसों में से भुनेश्वर साहू से 2000 रुपये और तामरज साहू से 4600 रुपये जब्त किए गए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को 14 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

मुंगेली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल चोरी का पूरा माल बरामद हुआ, बल्कि यह भी साफ संदेश गया कि जिले में चोरी और अवैध खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

गिरफ्तार आरोपी

  1. असगर खान, उम्र 43 वर्ष, निवासी मुंगेली
  2. तामरज साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी झाल, जिला बेमेतरा
  3. भुनेश्वर साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी झाल, जिला बेमेतरा
Scroll to Top