RCB फैंस के लिए खुशखबरी : RCB खेलेगी रायपुर में IPL मैच, RCB की जर्सी के साथ मुख्यमंत्री को मिला आमंत्रण..

शेयर करें...

रायपुर// रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को टीम का आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित आईपीएल मैच के आयोजन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर आरसीबी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group Click Here

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा, खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रस्ताव रायपुर को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आपको बता दें कि आईपीएल के नए सीजन में दो नए वेन्यू उसके होम ग्राउंड होंगे। IPL 2025 तक बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB का होम ग्राउंड हुआ करता था. लेकिन, RCB के पिछला सीजन जीतने के बाद घटी घटना के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला कराने पर रोक लगा दी गई। RCB के होम ग्राउंड से जुड़ी ताजा रिपोर्ट उसी के आगे की कड़ी है। लगी रोक के बाद दो शहरों को RCB के मैचों की मेजबानी मिलने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार IPL 2026 में नवी मुंबई और रायपुर RCB के नए होम ग्राउंड होंगे।

Scroll to Top