शेयर करें...
मुंगेली// जिले में जुआ और सट्टा पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए मुंगेली पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। इसी कड़ी में ऑपरेशन बाज अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर दो सट्टा कारोबारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई से जुआ-सट्टा खेलने और खिलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
पहली कार्रवाई चुड़ी लाइन गोलबाजार में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाहिद अली को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा। आरोपी लोगों को अंकों पर रुपये-पैसे का लालच देकर सट्टा खिला रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टा पट्टी, 20 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई नगर पालिका स्कूल के पास की गई, जहां राज सोनी को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। आरोपी मोबाइल के जरिए क्रिकेट माजा एलेवन एप पर लोगों से सट्टा लगवा रहा था। जांच में व्हाट्सएप चैट के जरिए रकम के लेन-देन के सबूत भी मिले। पुलिस ने मौके से एक महंगा मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे एसडीएम कार्यालय में पेश कर जेल भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन बाज के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जुआ-सट्टा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


