रानीडीह की सुनीति प्रधान का गांव में ऐतिहासिक स्वागत, बाजे-गाजे के साथ घर पहुंची योग खिलाड़ी..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटीं ग्राम रानीडीह की बेटी सुनीति प्रधान का मंगलवार को गांव में भव्य और यादगार स्वागत किया गया। जैसे ही सुनीति सरिया पहुंचीं योग टीम ने गाजे-बाजे और फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया और सम्मानपूर्वक उन्हें घर तक पहुंचाया।

Join WhatsApp Group Click Here

सुनीति के स्वागत के लिए गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। जहां भाजपा सरिया मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, बीडीसी आनंद साहू, योग प्रशिक्षक यज्ञसेनी प्रधान, हिमांचल नायक और सुनीति के माता पिता, परिजन, रानीडीह सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने सुनीति का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दरअसल, 5 से 9 जनवरी तक बैंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग महिला प्रतियोगिता 2025-26 में सुनीति प्रधान ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से केवल सुनीति का ही चयन हुआ था, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने ग्रुप इवेंट में हिस्सा लेकर न सिर्फ विश्वविद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया।

सीमित संसाधनों में मेहनत और लगन के बल पर आगे बढ़ीं 25 वर्षीय सुनीति प्रधान, पिता छत्रपति प्रधान, आज क्षेत्र की युवतियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। गांव से राष्ट्रीय स्तर तक का उनका यह सफर बताता है कि अगर इरादे मजबूत हों तो मंजिल जरूर मिलती है।

सुनीति की इस उपलब्धि और उनके भव्य स्वागत ने रानीडीह ही नहीं, बल्कि पूरे सरिया तहसील को गौरवान्वित किया है। गांव के लोगों का कहना है कि सुनीति की सफलता आने वाली पीढ़ी को खेल और योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने की नई राह दिखाएगी।

Scroll to Top