युवा कांग्रेस के सक्ति जिला प्रभारी बने अंकित गौरहा, शीर्ष नेताओं के भरोसे पर खरा उतरने कही बात..

शेयर करें...

सक्ति// भारतीय युवा कांग्रेस के संगठनात्मक विस्तार के तहत अंकित गौरहा को सक्ति जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अनुशंसा पर की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

अंकित गौरहा की नियुक्ति से जिले में युवा कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में युवाओं को संगठन से जोड़ने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य और अधिक प्रभावी रूप से किया जाएगा।

नियुक्ति पर अंकित गौरहा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सतत प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से भेंट कर संगठन का विस्तार व भाजपा के दमनकारी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

Scroll to Top