जेवरा रेशम केंद्र में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, कलेक्टर से की गई जांच की मांग..

शेयर करें...

सारंगढ़–बिलाईगढ़// जिले के ग्राम जेवरा स्थित रेशम (कोषा) केंद्र को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों और केंद्र में कार्य करने वाले लोगों ने केंद्र प्रभारी मोहन पटेल पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

शिकायत में बताया गया है कि ग्राम जेवरा में संचालित कोषा केंद्र हरिजन विशेषांश योजना के तहत आरक्षित कोटे में चलता है, लेकिन केंद्र प्रभारी द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए आरक्षित वर्ग के बजाय अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों से काम कराया जा रहा है। आरोप है कि अपने जान-पहचान वालों को लाभ पहुंचाने के लिए यह पूरा खेल लंबे समय से चल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र प्रभारी द्वारा दो परिवारों के सभी सदस्यों के नाम पर फर्जी तरीके से राशि आहरण कराया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में वे लोग केंद्र में कोई काम ही नहीं करते। इसके बावजूद हर महीने 11 से लेकर 28–29 लोगों के नाम पर उनके बैंक खातों में सरकारी राशि जमा कराई जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है।

मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब शिकायतकर्ताओं ने सूचना के अधिकार के तहत रायगढ़ रेशम विभाग से पिछले एक वर्ष की जानकारी मांगी। प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार कई नामों पर भुगतान किया गया, जबकि वे वास्तविक रूप से कार्यरत नहीं पाए गए। ग्रामीणों का दावा है कि यह सिलसिला पिछले करीब पांच वर्षों से लगातार चल रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ितों ने मांग की है कि फर्जी नामों पर जमा की गई राशि की वसूली की जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही यह भी मांग की गई है कि रेशम केंद्र में वास्तव में काम करने वाले पात्र लोगों को नियमित रूप से काम और उसका उचित भुगतान मिले।

अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस शिकायत पर क्या रुख अपनाता है और जांच के बाद सच्चाई सामने आ पाती है या नहीं।

Scroll to Top