शेयर करें...
कांकेर/ कांकेर जिले से चारामा ब्लॉक का जवान भी चीन विवाद में शहीद हुआ है. सोमवार की रात सीमा पर चीनी सैनिकों से झड़प हो गई थी. इस झड़प में जवान गणेश राम कुंजाम गंभीर रूप से घायल था.
Join WhatsApp Group
Click Here
मंगलवार को इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया था. शहीद गणेश राम ने साल 2011 में आर्मी ज्वाइन की थी. 1 माह पहले ही चीन बॉर्डर पर उसकी पोस्टिंग की गई थी. इस खबर के बाद से शहीद जवान के ग्राम गीधाली में शोक का माहौल है.
Owner/Publisher/Editor