शेयर करें...
रायगढ़// छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक व समग्र शिक्षक फेडरेशन की ब्लॉक इकाई पुसौर द्वारा गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को VSK AAP ऐप इंस्टॉल कराए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी आपत्तियों को स्पष्ट रूप से रखते हुए इसे व्यवहारिक रूप से कठिन बताया।
ज्ञापन सौंपने के बाद ब्लॉक इकाई पुसौर की सहबैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन से जुड़े शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को पूरे ब्लॉक के सभी शिक्षक एक दिन का अवकाश लेकर आंदोलन में भाग लेंगे और इसे सफल बनाएंगे। इसके अलावा सहायक शिक्षक और समग्र शिक्षा ब्लॉक इकाई के वार्षिक कैलेंडर के विमोचन की तिथि तय करने पर भी चर्चा की गई।
संगठन की मजबूती को लेकर बैठक में सदस्यता शुल्क लिए जाने पर सहमति बनी। साथ ही प्रांतीय स्तर से जारी दिशा-निर्देशों को ब्लॉक के सभी शिक्षकों तक पहुंचाने और उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक के अंत में शिक्षकों ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। ब्लॉक इकाई पुसौर ने कहा कि शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर संगठित होकर संघर्ष जारी रहेगा।




You must be logged in to post a comment.