शेयर करें...
बलरामपुर// छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में घटिया निर्माण ने एक स्कूली छात्र की जान ले ली। यहां स्कूल कैम्पस में बन रहे आंगनबाड़ी भवन का छज्जा एकाएक भर भराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर छठवीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गयी। इस घटना के बाद जहां शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण ने एक बार फिर सरकारी काम काज पर सवालियां निशान लगा दिया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है। माध्यमिक शाला खुटहन में आलोक कुमार देवांगन कक्षा छठवीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि छात्र के पिता रमेश देवांगन मजदूरी का काम करते हैं। हर रोज की तरह आज गुरुवार को भी आलोक स्कूल गया था। मध्यान्ह भोजन के बाद वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल परिसर में ही खेल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्र खेलते-खेलते स्कूल परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए।
उन छात्रों के साथ आलोक भी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केेंद्र के पास पहुंचा था। इस दौरान आलोक आंगनबाड़ी के छज्जे के नीचे खड़ा होकर पेशाब करने लगा। तभी अचानक निर्माणाधीन भवन का छज्जा भरभराकर उसके उपर गिर गया। घटना के बाद बुरी तरह से घायल छात्र की चीख सुनकर स्कूल में मौजूद शिक्षक मौके पर पहुंचे। आनन फानन में शिक्षक घायल छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं इस घटना ने एक बार फिर सरकारी निर्माण कार्यो पर सवालिया निशान लगा दिया है। इस घटना के बाद जनपद सीईओ निजामुद्दीन खान ने बताया कि छज्जा गिरने से बच्चे की मौत हुई है। मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
DEO ने कहा जांच के बाद दोषियों पर लिया जायेगा एक्शन
बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जो कि मौके पर जाकर घटना के कारणों की जांच करेंगे। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में एसपी वैभव बैंकर ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की जांच एसडीओपी कर रहे हैं। लापरवाही पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


