सरिया पुलिस की कार्रवाई, बाइक से गांजा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार, 15 दिनों में 400 किलो गांजा जब्त होने से तस्करों में मचा हड़कंप..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया थाना पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। उड़ीसा से गांजा लेकर जांजगीर-चांपा की ओर जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 250 ग्राम गांजा, एक पल्सर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को 7 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि काले-नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से गांजा की खेप सरिया की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही सरिया थाना के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी की गई। कुछ ही देर बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई।

मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों ने अपना नाम रमा कुमार खांडे और अजय कुमार दिवाकर बताया, दोनों जांजगीर-चांपा जिले के निवासी हैं। जांच के दौरान पीछे बैठे आरोपी के काले रंग के बैग से 7 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा के बरगढ़ जिले से गांजा लेकर जांजगीर-चांपा में बिक्री के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 70 हजार रुपये का गांजा, लगभग 1.55 लाख रुपये की पल्सर मोटरसाइकिल और 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन जब्त किया। कुल जब्त संपत्ति की कीमत करीब 2.35 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सरिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, आरक्षक – ताराचंद, लक्ष्मी पटेल, दिलीप स्नेही, दिगंबर, मुकेश कश्यप, साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना, दीपक मैत्री और समस्त स्टाफ की अहम भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि सरिया पुलिस ने पिछले 15 दिनों में चार अलग-अलग कार्रवाइयों के दौरान करीब 400 किलो गांजा जब्त किया है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Scroll to Top