स्कूली छात्रा से फोन पर बात करता था पति, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर भड़की पत्नी, छात्रा की सरेआम कर दी पिटाई..

शेयर करें...

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर// जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में बीच बाजार उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक महिला ने अपने पति से बात करने के शक में स्कूली नाबालिग छात्रा की सरेआम पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि छात्रा उसके पति से लगातार फोन पर बात करती थी और मना करने के बावजूद नहीं मान रही थी।

Join WhatsApp Group Click Here

मंगलवार 6 जनवरी को महिला छात्रा को समझाने के लिए जनकपुर इलाके में पहुंची थी, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते सड़क पर ही मारपीट में बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला और छात्रा एक-दूसरे के बाल खींचते, नाखून से नोंचते साफ नजर आ रहे हैं।

छात्रा के चेहरे पर नाखून के निशान

मारपीट इतनी तेज थी कि छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के गहरे निशान पड़ गए। घटना बीच बाजार की है, जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। सूचना मिलते ही जनकपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। महिला को थाने लाया गया, जबकि छात्रा मौके से चली गई थी। थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने भी बताया कि पुलिस पहुंचने तक छात्रा वहां मौजूद नहीं थी।

लिखित शिकायत से महिला ने किया इनकार

महिला ने पुलिस को बताया कि वह इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती। उसका कहना है कि पति के मोबाइल में छात्रा से बातचीत के कॉल रिकॉर्ड देखकर वह नाराज थी और इसी वजह से छात्रा को समझाने गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्रा से संपर्क कर बयान लेने और वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है।

Scroll to Top