कोसीर पुलिस का बड़ा खुलासा, हत्या मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कोसीर पुलिस ने बहुचर्चित हत्या मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह मामला महानदी किनारे मिले अज्ञात शव से जुड़ा है, जिसकी गुत्थी लंबे समय से उलझी हुई थी।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चुडामणी साहू उम्र 48 वर्ष, नंदकिशोर उर्फ नंदू साहू उम्र 28 वर्ष और दुजराम साहू उम्र 30 वर्ष शामिल हैं। तीनों आरोपी ग्राम हसौद, थाना हसौद, जिला सक्ती के निवासी हैं।

मामले की शुरुआत 20 सितंबर 2023 को हुई थी, जब ग्राम छर्रा के रहने वाले सुरेश बंजारे ने थाना सारंगढ़ में महानदी किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना दी थी। मर्ग जांच और पंचनामा कार्रवाई के दौरान हत्या की पुष्टि होने पर अपराध धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। घटनास्थल कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर मिरौनी डेम का पाया गया, जिसके बाद मामला थाना कोसीर में पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

जांच के दौरान पहले ही दो आरोपी बोधराम साहू उर्फ पउ दादू और रविशंकर उर्फ दारासिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इसके बाद आगे की विवेचना में सामने आया कि इस हत्या में कुल छह आरोपी शामिल थे।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक लिलेश साहू से नौकरी लगवाने के नाम पर उन्होंने 10 हजार और 20 हजार रुपये लिए थे। पैसे वापस नहीं करने को लेकर विवाद बढ़ता गया और इसी रंजिश में साजिश रची गई।

आरोपियों ने 18 सितंबर 2022 को लिलेश साहू को शराब भट्टी हसौद ले जाकर शराब में सुहागा मिलाकर पिला दिया। नशे और बेहोशी की हालत में उसे मोटरसाइकिल से सिंघनपुर मिरौनी बैराज ले जाया गया, जहां महानदी में फेंककर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार सिलेरियो, मोटरसाइकिल पैशन प्रो और एनएक्सजी स्प्लेंडर को जब्त कर लिया है। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, उप निरीक्षक पुरेंद्र मल्होत्रा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

कोसीर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं लंबे समय से लंबित इस अंधे हत्याकांड के खुलासे से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Scroll to Top