शेयर करें...
रायगढ़// छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सी पी (राहुल) डनसेना के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। बैठक में शिक्षकों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सबसे प्रमुख सहायक शिक्षकों की प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति का मामला रहा।
फेडरेशन ने बताया कि इस विषय पर 21 नवंबर 2025 को भी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। उस समय आश्वासन दिया गया था कि दिसंबर तक पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह तक भी अंतिम वरिष्ठता सूची जारी नहीं हो पाई है। इसे लेकर शिक्षकों में गहरा असंतोष है।
प्रतिनिधिमंडल ने साफ कहा कि यदि 21 जनवरी 2026 तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। फेडरेशन के अनुसार, सहायक शिक्षकों में कार्यालय की उदासीनता को लेकर भारी आक्रोश है और रोजाना फोन के जरिए नाराजगी जताई जा रही है। चर्चा के दौरान डीईओ ने समय-सारणी बनाकर 15 दिनों के भीतर प्रधान पाठक पदोन्नति करने की बात कही।
बैठक में VSK एप के माध्यम से शिक्षकों के निजी मोबाइल पर उपस्थिति दर्ज कराने के मुद्दे पर भी नाराजगी जताई गई। फेडरेशन ने इसे शिक्षकों की निजता से जुड़ा मामला बताया। इस पर डीईओ ने कहा कि यह आदेश राज्य स्तर से आया है, इसलिए समाधान भी वहीं से होगा।
इसके अलावा परीक्षा अनुमति से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई। कई शिक्षकों ने पहले ही परीक्षा अनुमति के लिए आवेदन दे दिए हैं, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है। डीईओ ने इस विषय पर संबंधित बाबू से दिखाकर कार्योत्तर परीक्षा अनुमति जारी करने की सहमति दी।
ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सी पी डनसेना, रायगढ़ विकासखंड अध्यक्ष कमलेश बंजारे, खरसिया विकासखंड अध्यक्ष मनोज भारद्वाज सहित संघ के पदाधिकारी डोलनारायण चौहान, विवेक तिर्की, अभिषेक लाल, उमेश डनसेना, दीपक लकड़ा, ठंडाराम कुम्हार, दीपक राठौर और प्रकाश प्रधान मौजूद रहे।


