शेयर करें...
रायगढ़// जनपद पंचायत पुसौर अध्यक्ष हेमलता हरिशंकर चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर इसे यादगार बना दिया। कार्यक्रम उनके गृहग्राम डूमरमुड़ा में आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह के दौरान वित्त मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने हेमलता हरिशंकर चौहान को पुष्प गुच्छ और उपहार भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। मंच से संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने हेमलता चौहान और ज्वाइंट कमिश्नर हरिशंकर चौहान को एकसाथ जन्मदिन की बधाई दी, क्योंकि दो दिन पहले ज्वाइंट कमिश्नर हरिशंकर चौहान का भी जन्मदिन था।

इस खास मौके पर पति-पत्नी ने एकसाथ केक काटकर एक-दूसरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पुसौर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और ग्रामीण मौजूद रहे, जिससे पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

हेमलता हरिशंकर चौहान ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए जनपद क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। अपने जन्मदिन को खास बनाते हुए इस अभियान के तहत विभिन्न माताओं को बेबी किट वितरित की गई। इसके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे बुजुर्गों को कंबल, महिलाओं को साड़ी और बच्चों को स्कूल बैग भेंट किए गए। आयोजन में आए लोगों को कैलेंडर, डायरी और अन्य उपयोगी उपहार भी दिए गए।
नव वर्ष और जन्मदिन के इस संयुक्त आयोजन ने सामाजिक सरोकार और जनसेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और लोगों की भागीदारी ने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया।



You must be logged in to post a comment.