शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर 4 किलो 170 ग्राम गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
दरअसल, 2 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डार्क नीले रंग की होंडा एसपी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 BB 6574 से ओडिशा से गांजा लेकर चंद्रपुर की ओर जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने साल्हेओना डीपापारा, ईंटभट्ठा के पास घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे कपड़े के थैले की तलाशी लेने पर 4 किलो 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने गांजा ओडिशा के बरगढ़ जिले से लाकर चंद्रपुर ले जाना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अक्तिलाल सेठ पिता चतुरलाल उम्र 42 वर्ष, निवासी झिकझिकी जयपुर, थाना भठली, जिला बरगढ़ (ओडिशा) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से करीब 40 हजार रुपये कीमत का गांजा और घटना में प्रयुक्त करीब 80 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल जब्त की गई। कुल जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है।
थाना सरिया में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के साथ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, टीकाराम, अनिल साहू, आरक्षक श्रवण टंडन, नरेंद्र चंद्रा, दिलीप स्नेही, खेमलाल, साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना, दीपक मैत्री सहित थाना सरिया पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।


