शेयर करें...
कोरबा// कोरबा जिले के लिए रविवार का दिन हादसों भरा रहा। जहां दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। दोनों जगहों पर लंबे समय तक चक्काजाम किया गया। पहली घटना दर्री डैम के पास हुई जिसमें स्कूटी सवार मां-बेटी को हाइवा ने कुचला वही दूसरी घटना बिलासपुर-कटघोरा हाईवे पर हुई जिसमें सड़क पार कर रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

कोरबा के दर्री डेम के नजदीक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से नाराज लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर अवरूद्ध मार्ग बहाल किया गया। इस दौरान लंबे समय तक यातायात बाधित रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क हादसा दर्री थाना क्षेत्र में घटित हुआ। बताया जा रहा है कि कोहड़िया बस्ती निवासी रामकुमारी वर्मा अपनी बेटी रेणु वर्मा के साथ स्कूटी से दर्री बाजार गयी थी। देर शाम 7:35 के लगभग वह बाजार से अपने घर लौट रही थी। तभी दर्री मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक महिला की स्कूटी के बगल से तेजी से गुजरा। जिससे महिला का स्कूटी से नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गयी। महिला जब तक संभल पाती इसी बीच दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने महिला और उसकी बेटी को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त मार्ग पर अक्सर भारी वाहनों की रफ्तार के कारण हादसे होते है। बावजूद इसके इन हादसों पर नकेल कसने के लिए पर्याप्त उपाय कभी भी नहीं किये गये। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद नाराज लोगों को शांत कराया गया। पुलिस ने जल्द ही इस समस्या पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दर्री पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त किया।
हाईवे 130 में ट्रेलर की टक्कर से ग्रामीण की मौत
इसके अलावा बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे 130 में बगदेवा के पास भी दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को कुचल दिया। नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया जिससे लगभग 6 किमी का लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची कटघोरा और पाली पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझाइश दी। पर ग्रामीण उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने तात्कालिक राशि प्रदान कर समझाइश दिया तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिली।



You must be logged in to post a comment.