पीएससी कैलेंडर नहीं जारी होने पर भड़का विरोध, एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का किया पुतला दहन..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के बावजूद पीएससी कैलेंडर जारी नहीं होने से नाराज एनएसयूआई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं में बढ़ते असमंजस को लेकर एनएसयूआई ने कनकबीरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।

Join WhatsApp Group Click Here

एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकित पटेल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सरकार से तुरंत पीएससी कैलेंडर जारी करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कैलेंडर नहीं होने से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और तैयारी करने वाले छात्र मानसिक दबाव में हैं।

अंकित पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के बड़े वादे किए गए थे। दो साल बीतने के बाद भी पीएससी कैलेंडर जारी नहीं होना सरकार की उदासीनता को दिखाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कैलेंडर जारी नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी, जनपद सभापति एवं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक पटेल, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सुनील पटेल, विशाल आनंद, महासचिव राहुल मैत्री, मनीष पटेल, अनिल पटेल, दिनेश निराला, NSUI विधानसभा महासचिव विशाल(रिंकू) पटेल, दुर्गेश पटेल, विकाश पटेल, अभिषेक यादव, भागीरथी यादव, जयंत पटेल, शक्राजीत बरीहा, चिंटू महंत, विक्कु बरीहा, सोनू पटेल, रोशन पटेल, सुजल पटेल, सुरेंद्र बरिहा
सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने नारेबाजी कर सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा लेकिन संदेश साफ था कि पीएससी कैलेंडर को लेकर युवाओं का सब्र अब टूट रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर कैलेंडर जारी होना जरूरी है ताकि छात्र अपनी पढ़ाई और भविष्य की योजना तय कर सकें।

Scroll to Top