चैतन्य बघेल के रिहाई पर उत्सव जैसा माहौल, ढोल नगाड़ों के साथ जमकर हुई आतिशबाजी, बेटे को घर तक लाने पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद चलाई कार..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़े एक भावनात्मक और राजनीतिक रूप से अहम घटनाक्रम में शुक्रवार की रात भिलाई स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। उनके बेटे और जिला पंचायत सदस्य चैतन्य बघेल की वापसी पर समर्थकों ने ऐसा स्वागत किया मानो दीवाली का पर्व हो। चारों ओर पटाखों की रोशनी, ढोल-नगाड़ों की गूंज और “चैतन्य बघेल जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

Join WhatsApp Group Click Here

इस मौके की सबसे भावुक तस्वीर तब सामने आई, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद गाड़ी चलाकर अपने बेटे चैतन्य बघेल को घर लेकर पहुंचे। जैसे ही वाहन आवास के भीतर दाखिल हुआ, समर्थकों का उत्साह और बढ़ गया। चैतन्य बघेल की मां मुक्तेश्वरी बघेल अपने बेटे को सुरक्षित घर लौटा देख भावुक हो गईं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए भी बेहद मार्मिक था।

समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह केवल उनके परिवार का नहीं, बल्कि लोकतंत्र और न्याय में भरोसा रखने वाले हर व्यक्ति का उत्सव है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में भाजपा सरकार के कार्यकाल को जनता भली-भांति समझ चुकी है। उन्होंने दावा किया कि जनता समय आने पर इसका जवाब जरूर देगी। भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन परिवार और समर्थकों का स्नेह और विश्वास सबसे बड़ी ताकत है।

वहीं, चैतन्य बघेल ने भी मंच से समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग उनके समर्थक नहीं, बल्कि मित्र और बंधु हैं। उन्होंने अपने ऊपर विश्वास जताने और हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने के लिए सभी का धन्यवाद किया। चैतन्य बघेल ने हालिया घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के दौरान कुछ लोगों को पुलिस लाठीचार्ज में चोटें आईं, इसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से खेद प्रकट करते हैं और उनसे माफी मांगते हैं।

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर चैतन्य बघेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सब एक राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में सच्चाई का फैसला अदालत में ट्रायल के बाद ही होगा और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं और कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सच्चाई सामने आएगी। ये पूछे जाने पर कि क्या चेतन्य बघेल राजनीति में आयेंगे ? जवाब में चेतन्य बघेल ने कहा, अभी तो इन सब के लिए बहुत समय है।

इस पूरे घटनाक्रम ने भिलाई ही नहीं, बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है। चैतन्य बघेल के स्वागत में उमड़ी भीड़ और भूपेश बघेल की सक्रिय मौजूदगी को कई राजनीतिक विश्लेषक आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीति के संकेत के रूप में देख रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि यह सिर्फ एक स्वागत नहीं, बल्कि राजनीतिक संदेश भी है कि बघेल परिवार के साथ जनसमर्थन अभी भी मजबूती से खड़ा है।

Scroll to Top