शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील के ग्राम बुदबुदा में स्वच्छता को लेकर सराहनीय पहल देखने को मिली। वार्ड नंबर 1 में स्थित पानी टंकी परिसर के आसपास लंबे समय से घास-फूस और कचरा पसरा हुआ था। इस स्थिति को देखते हुए गांव के जागरूक लोगों ने खुद आगे बढ़कर श्रमदान के जरिए साफ-सफाई की।
वार्ड पंच पति गरुड़ लोहा, मंगलदास नंद और घुराऊ पाव ने मिलकर पानी टंकी परिसर की सफाई की और आसपास फैले कचरे को हटाया। श्रमदान के इस कार्य से न सिर्फ परिसर साफ हुआ, बल्कि गांव में स्वच्छता के प्रति एक मजबूत संदेश भी गया।
खास बात यह रही कि एक ओर पूरे छत्तीसगढ़ में लोकपर्व छेरछेरा मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर बुदबुदा गांव में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए साफ-सफाई का कार्य किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की पहचान है और इसकी शुरुआत खुद से करनी चाहिए।
गांव में किए गए इस छोटे लेकिन प्रभावशाली प्रयास की चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस पहल से अन्य वार्डों और गांवों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।


