शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील के ग्राम पंचधार के महाकालेश्वर महादेव मंदिर में नव वर्ष की शुरुआत भक्ति और सत्संग के साथ की गई। नावाकांटा तालाब स्थित इस मंदिर में महाकालेश्वर मंदिर संचालन समिति द्वारा आयोजित सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

बता दें कि मंदिर समिति की ओर से यह सत्संग विगत 14 माह से प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नियमित रूप से कराया जा रहा है। इस माह के प्रवक्ता सरिया–बरमकेला अंचल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और भागवताचार्य पंडित अशोक पंडा महाराज रहे। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि अर्थ यानी पैसा ही अनर्थ का मुख्य कारण बनता जा रहा है। धन के संरक्षण और संवर्धन में व्यक्ति मन, वचन और कर्म से कई बार अनजाने में पाप कर्म कर बैठता है। उनके भजनों और वचनों से भक्त भावविभोर हो गए।
प्रवचन के बाद भगवान भोलेनाथ की भव्य आरती की गई। आरती के पश्चात सभी भक्तों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया, जिसकी व्यवस्था गांव के श्रद्धालु विनोद प्रधान द्वारा की गई।
इस अवसर पर ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ धाम में सम्मानित हो चुकी सीताराम मानस मंडली पंचधार का भी सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत और सरपंच सागर पटेल तथा उपसरपंच सुदामा पटेल द्वारा मंडली को वस्त्र, श्रीफल और फूल माला भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण प्रसाद सिदार ने की। आयोजन में विराट पात्रे, हेमानंद प्रधान, निर्मल प्रधान, नरेश पटेल, छत्रपति प्रधान, राधेश्याम बारीक, रायदास बैरागी, सुरेन्द्र प्रधान, बंशीधर बारीक, ईश्वर पटेल, हेमानंद मिश्रा, गदाधर महाराज, संतोष पाणीग्राही, कमलेश पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे।
नव वर्ष के पहले दिन आयोजित इस धार्मिक आयोजन से पूरे गांव में सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति का माहौल देखने को मिला।



You must be logged in to post a comment.