41 वर्षों की सेवा के बाद धनेश्वर चौधरी हुए सेवानिवृत्त, पुलिस विभाग ने दी भावभीनी विदाई..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// पुलिस विभाग में 41 वर्षों तक निरंतर सेवा देने वाले प्र० आ० धनेश्वर चौधरी 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानपूर्वक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

Join WhatsApp Group Click Here

विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान धनेश्वर चौधरी के समस्त देयकों का भुगतान भी किया गया।

बता दें कि धनेश्वर चौधरी वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ विभाग की सेवा की। विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई और अपने व्यवहार से सहयोगियों के बीच सम्मान प्राप्त किया।

अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि धनेश्वर चौधरी की सेवाएं पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक रही हैं। उनके अनुभव और कार्यशैली से कई युवा पुलिसकर्मियों को सीखने का अवसर मिला।

विदाई के समय माहौल भावुक रहा। सहयोगियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। 41 वर्षों की सेवा के बाद विभाग से विदा होते हुए धनेश्वर चौधरी अपने पीछे कर्तव्य, समर्पण और सेवा की मिसाल छोड़ गए।

Scroll to Top