नए साल में छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन, सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश किया जारी…

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में नए साल के एक दिन पहले राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जारी आदेश के अनुसार, 2001 के आईएस अधिकारी शहला निगार को प्रमुख सचिव पदोन्नत किया गया है और 2013 बैच के 7 अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें गौरव सिंह (रायपुर), अजीत बसंत (सरगुजा), विनीत नंदनवार, इंद्रजीत चंद्रवाल (खैरागढ़), जगदीश सोनकर, राजेंद्र कटारा (बलरामपुर) और पीएस ध्रुव शामिल हैं। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण नम्रता गांधी को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।

वहीं 2017 बैच के आईएएस आकाश छिकारा, रोहित व्यास (जशपुर), मयंक चतुर्वेदी (रायगढ़), कुनाल दुदावत (कोरबा) और चंद्रकांत वर्मा को pay matrix level-12 में पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा 2022 बैच की आईएएस नम्रता चौबे और प्रखर चंद्राकर को pay matrix level-11 में पदोन्नति दी गई है।

देखिये आदेश की कॉपी

Scroll to Top