शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// भगवान शंकर की पावन धरा पोरथ में राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया का सात दिवसीय विशेष शिविर उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक चल रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं सेवा, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
शिविर का आयोजन प्राचार्य ई. तिर्की, कार्यक्रम अधिकारी यू.एस. मालाकार और सह प्रभारी महावीर ध्रुव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रभात रैली, योग अभ्यास, श्रमदान परियोजना कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
शिविर के चतुर्थ दिवस प्रभात फेरी के दौरान ग्रामवासियों ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद योगाभ्यास कराया गया और श्रमदान के अंतर्गत गांव की गलियों, मंदिर परिसर स्थित पानी टंकी, शौचालय का रंग-रोगन तथा महानदी घाट की सफाई की गई। इस कार्य में ग्रामवासियों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर के माध्यम से नशा मुक्ति, दान उत्सव, मतदान जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण आहार जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। स्वयंसेवकों का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है।
चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम में सरपंच प्रकाश बैरागी, लेंध्रा के कार्यक्रम अधिकारी सरोज साहू, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी बी.डी. मिश्रा, पत्रकार स्वर्ण कुमार भोई, डोंगरीपाली के सरपंच बसंत चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष सुवर्ण भोय ने कहा कि आज का युवा मोबाइल और सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव में फंसता जा रहा है। युवाओं को स्वयं को पहचानने और समाज को सही दिशा देने के लिए आगे आना होगा। सरोज साहू ने स्वयंसेवकों की भूमिका और उनके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बी.डी. मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित करती है और आत्मविश्वास के बिना समाज को जागरूक करना संभव नहीं है। इसके बाद उन्होंने गीत प्रस्तुत कर शिविरार्थियों में नई ऊर्जा भर दी।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी यू.एस. मालाकार ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मीडिया प्रभारी प्रभात महानंद द्वारा दी गई।


