फेडरेशन की हड़ताल के लिए समर्थन मांगना पड़ा महंगा, शिक्षक सहित तीन हड़ताली कर्मचारी सस्पेंड..

शेयर करें...

रायपुर// कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 11 सूत्री मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश भर में शासकीय कामों पर प्रभाव पड़ा है। इसी बीच मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्ट्रेड में हड़ताल के लिए समर्थन मांगने गये तीन कर्मचारियों पर सस्पेंशन की गाज गिरी है। जहां शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप में शिक्षक व राजस्व निरीक्षक सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

सस्पेंशन आदेश में कहा गया है कि शिक्षक गोपाल सिंह ने कलेक्टर के सामने कलेक्टरेट में काम कर रहे कर्मचारियों को काम करने से रोका और शासकीय कामों में बाधा पहुंचायी। शिक्षक गोपाल सिंह को डीईओ कार्यालय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अटैच किया गया है। वहीं सहायक राजस्व निरीक्षक संजय पांडेय और सुरेंद्र प्रसाद सफाईकर्मी को भी निलंबित किया गया है।

Scroll to Top