कलेक्टर ने कंठीपाली, तौसीर और कुम्हारी धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, छोटे और सीमांत किसानों को धान खरीदी में प्राथमिकता देने के निर्देश..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बरमकेला का दौरा किया। उन्होंने कंठीपाली, तौसीर और कुम्हारी धान उपार्जन केन्द्रों में धान की नमी, किस्म का अवलोकन किया साथ ही किसानों से बातचीत कर धान खरीदी केन्द्र की सुविधाओं और कोई कमी के संबंध में जानकारी लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान किसानों ने किसी प्रकार की असुविधा और समस्या की बात नहीं कही। कलेक्टर ने इस दौरान कम्प्यूटर के रिकार्ड भी चेक किए और समिति प्रबंधक तथा ऑपरेटर से धान खरीदी और भुगतान आदि के संबंध में बातचीत की।

कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को कहा कि वे छोटे और सीमांत किसानों को धान खरीदी में प्राथमिकता दें और धान खरीदी के साथ साथ रकबा समर्पण कार्य तुरंत कराएं। उन्होंने कहा कि यह ओड़िशा के समीप क्षेत्र है। इसलिए कलेक्टर ने संदिग्ध पुराने धान और कोचियों से सतर्क रहने की समझाईश दी। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों से बफर से अधिक धान का उठाव करने के निर्देश दिए।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, सहायक आयुक्त सहकारिता व्यासनारायण साहू, जिला मार्कफेड अधिकारी शीतल भोई, नायब तहसीलदार मोहन साहू आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top