सरिया में शुरू हुई प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025, पहले दिन खेले गए दो रोमांचक मुकाबले..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// नगरपंचायत सरिया में खेल प्रेमियों के लिए भव्य प्लास्टिक क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का शानदार आगाज किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक टीम में केवल 7 खिलाड़ी शामिल होंगे और सभी मुकाबले 6-6 ओवर के रोमांचक फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं, जिससे हर मैच में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए 11,000 रुपये और उपविजेता टीम के लिए 6,000 रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया है। गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच सरिया और बोरिदा के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला पोरथ और बुदबुदा टीमों के बीच हुआ। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन न्यू स्टार क्लब सरिया द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य अवध धागड, सावन पटेल, गुरुचरण, दिलीप धांगड, साहिद, मुकेश, पिंटू, विवेक, धुरज, नीरज, अजय, हरिस, हर्षित सारथी, युवराज सिंह, नितेश, साहिल, जितेश और उपेन्द्र की अहम भूमिका रही।

मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भरत गुप्ता और प्रमोद डनसेना मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Scroll to Top