अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 भारी वाहन समेत 6 करोड़ की संपत्ति जब्त..

शेयर करें...

रायगढ़// पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लैलूंगा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए ग्राम सोहनपुर में अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 9 भारी वाहन, जिनमें 7 हाइवा और 2 ट्रेलर शामिल हैं, फ्लाई ऐश सहित जप्त किए हैं। जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। लैलूंगा थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि प्लांट से निकली फ्लाई ऐश को बिना किसी वैधानिक अनुमति के ट्रेलर और हाइवा वाहनों के जरिए ग्राम सोहनपुर क्षेत्र में खुलेआम डंप किया जा रहा है।

सूचना की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां कई वाहन फ्लाई ऐश अनलोड करते हुए पाए गए। पुलिस ने जब वाहन चालकों से परिवहन और डंपिंग से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वे कोई भी वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सके।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 9 वाहनों को जप्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस अवैध डंपिंग से पर्यावरण को नुकसान के साथ-साथ ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता था।

थाना प्रभारी द्वारा पूरे मामले की जानकारी आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए पर्यावरण विभाग को भेज दी गई है। लैलूंगा पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी और कड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Scroll to Top