अजय गर्ग हत्याकांड खुलासा : राजनीति रंजीश और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में बीजेपी नेता का मर्डर, पुलिस ने मास्टर माइंड सहित 4 को किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

कोरबा// कोरबा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि भाजपा नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग से व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रंजीश के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्याकांड के मख्य साजिशकर्ता समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

गौरतलब है कि मंगलवार 23 दिसंबर की सुबह कटघोरा निवासी बीजेपी नेता अक्षय गर्ग की हत्या के बाद हड़कंप मच गया था। सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे अक्षय गर्ग मंगलवार की सुबह अपने साइड के कैम्प पर कटोरी-नगाई गया हुआ था। यहां वह अपने कर्मचारियों से सड़क निर्माण की जानकारी ले रहा था, तभी कार सवार तीन अज्ञात लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी और चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर फरार हो गये थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर जांच में लगाया था।

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि जनपद सदस्य चुनाव के दौरान मृतक अक्षय गर्ग का मिर्जा मुस्ताक अहमद से सीधा मुकाबला था। चुनाव हारने के बाद मिर्जा मुस्ताक अहमद का अक्षय गर्ग से विवाद भी हुआ था। इसके साथ ही क्षेत्र में ठेकेदारी के कार्य को लेकर मिर्जा मुस्ताक अहमद का जनपद सदस्य अक्षय गर्ग से प्रतिस्पर्धा कायम था। जिसे लेकर मुस्ताक अहमद ने अक्षय गर्ग को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की।

इसके लिए उसने विश्वजीत ओगरे, गुलशन दास और एक नाबालिग को इस हत्याकांड की साजिश में शामिल किया। इसके बाद मास्टर माइंड मिर्जा मुस्ताक अहमद के बतायेनुसार आरोपियों ने अक्षय गर्ग पर कुल्हाड़ी और धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड में विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से अक्षय गर्ग पर वार किया, जबकि मुस्ताक अहमद ने चाकू से हमला कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपियों का सुराग मिलने के बाद पुलिस ने मास्टर माइंड मुस्ताक अहमद सहित सभी अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Scroll to Top