83 किलो गांजा तस्करी मामले में सरिया पुलिस को बड़ी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// थाना सरिया पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला 21 दिसंबर 2025 की रात का है, जब कंचनपुर बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार क्रमांक CG 15 CV 1742 से 83 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था। इस मामले में थाना सरिया में अपराध क्रमांक 275/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।

घटना के बाद से आर्टिगा कार का मालिक आरिफ हुसैन, पिता इकबाल अंसारी, उम्र 26 वर्ष, निवासी बरवाही थाना सनावल जिला बलरामपुर फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अम्बिकापुर में मौजूद है। इसके बाद सरिया पुलिस ने उसे वहां से हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने दोस्त पुरनदास के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लाकर बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपी ने यह भी बताया कि गांजा परिवहन के लिए उसने अपनी आर्टिगा कार दोस्त पुरनदास को दी थी।

पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन चौहान, सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, आरक्षक नरेंद्र चंद्रा तथा साइबर सेल से सउनि रामकुमार मानिकपुरी, विजय यादव और कृष्णा डनसेना की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top