शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// थाना सरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी और रोमांचक कार्रवाई करते हुए 83 किलो 800 ग्राम गांजा जप्त किया है। यह गांजा एक सफेद रंग की आर्टिगा कार से परिवहन किया जा रहा था, जिसकी कुल कीमत करीब 14 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि 21 दिसंबर 2025 की रात कंचनपुर बैरियर पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही सफेद रंग की आर्टिगा कार क्रमांक CG 15 CV 1742 को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज रफ्तार में भागने लगा।
पुलिस पार्टी ने तत्काल पीछा किया। कुछ दूरी पर आरोपी चालक आर्टिगा कार को भटली मुक्तिधाम के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। मौके पर छोड़ी गई कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट और चैंबर से कुल 83 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
जप्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 8 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है, जबकि घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। इस प्रकार कुल जप्त संपत्ति की कीमत 14 लाख 40 हजार रुपए है।
पुलिस ने आर्टिगा कार और गांजा जप्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 275/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी की पतासाजी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन चौहान, प्रधान आरक्षक मोहन गुप्ता, सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, आरक्षक खेमलाल, श्रवण टंडन, लक्ष्मी पटेल, दिगम्बर पटेल, नरेंद्र चंद्रा सहित थाना सरिया के समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।



You must be logged in to post a comment.