शेयर करें...
रायगढ़// आने वाले दो-तीन सालों में रायगढ़ जिला कई खेलों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के योग्य हो जाएगा। लोहरसिंग में 42 एकड़ में बनने वाले स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के लिए सरकार ने 91 करोड़ की स्वीकृति दी है। प्रदेश में खेलों के लिए संसाधनों की कमी है। गिने-चुने ही स्टेडियम ऐसे हैं जिन्हें नेशनल गेम्स के स्तर का कहा जा सकता है। क्रिकेट के अलावा किसी भी खेल का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम नहीं है। दो-चार जिलों को छोडक़र बाकी में तो सुविधायुक्त स्टेडियम ही नहीं हैं।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर रायगढ़ में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की घोषणा की गई थी। लोहरसिंह में मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित 42 एकड़ जमीन को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए आवंटित किया गया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने इस्टीमेट बनाकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा था। सरकार ने 91 करोड़ की स्वीकृति दी है। अब तकनीकी स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी।
लेट चल रही है प्रक्रिया
इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। घोषणा के एक साल बाद प्रशासकीय स्वीकृति दी जा रही है। तकनीकी स्वीकृति के बाद टेंडर फाइनल होते तक कम से कम तीन महीने गुजर जाएंगे। इसके बाद बारिश के सीजन में काम प्रभावित होगा। इस स्टेडियम के निर्माण के बाद राज्य स्तर के आयोजन रायगढ़ में हो सकेंगे। यहां फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, तैराकी जैसे आउटडोर और इंडोर खेलों के लिए विश्वस्तरीय निर्माण होंगे।


