पहल जागरूकता अभियान: मुंगेली नगर पालिका में बैठक, साइबर फ्रॉड, यातायात नियम और नशा मुक्ति पर हुआ मंथन..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “पहल जागरूकता अभियान” के तहत 20 दिसंबर 2025 को नगर पालिका परिषद मुंगेली के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक के दिशा-निर्देश पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओपी ने की।

Join WhatsApp Group Click Here

बैठक में नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे। इस दौरान शहर में बढ़ते साइबर फ्रॉड, यातायात नियमों के पालन और नशा व ड्रग्स से दूर रहने जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसडीओपी मयंक तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक, ओटीपी साझा करना और ऑनलाइन लालच आम लोगों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों की जानकारी दें।

यातायात नियमों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव और नशे की हालत में वाहन न चलाना बेहद जरूरी है। नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए है। इस विषय पर भी वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।

बैठक में नशा और ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव पर गंभीर चिंता जताई गई। एसडीओपी ने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। पार्षदों से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्रों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाएं और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि नगर पालिका के सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में पहल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के समन्वय से साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और नशा मुक्त जीवन का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

Scroll to Top