वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने सरिया में दी श्रद्धांजलि, शोकाकुल अग्रवाल परिवार से की मुलाकात..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने शनिवार को सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल के निवास पहुंचे। उनके पिता रूपचंद अग्रवाल के विगत दिवस आकस्मिक निधन के बाद उपासने ने परिवार से मुलाकात कर पुष्प अर्पित किए और विनम्र श्रद्धांजलि दी।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। निवास पर शोक का माहौल रहा, जहां नगर के कई गणमान्य लोगों ने भी दिवंगत आत्मा को याद किया।

श्रद्धांजलि के अवसर पर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई। स्थानीय स्तर पर यह मुलाकात मानवीय संवेदना और सामाजिक एकजुटता का संदेश देती नजर आई।

Scroll to Top