गुरु घासीदास जयंती पर मंगामार शांतिनगर में आस्था और एकता के साथ गुरु घासीदास जयंती सम्पन्न

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

पाली/पाली जनपद के ग्राम पंचायत मंगामार के ग्राम शांतिनगर में 18 दिसम्बर गुरुवार को गुरु घासीदास जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी और सतनाम के जयघोष से गांव का वातावरण गुंजायमान रहा।जयंती कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत मंगामार के सरपंच एवं सरपंच संघ कोरबा के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राज के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कबड्डी वर्ल्डकप चैंपियन संजू देवी और जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा डॉ. पवन सिंह ने सहभागिता की।

अतिथियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक विधि से स्वागत किया।इस दौरान सरपंच संघ कोरबा के अध्यक्ष के रूप में पुनः चुने जाने पर छत्रपाल सिंह राज का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सरपंच केरा कछार जीवन बाई कंवर, तिवरता सरपंच रजनीश मरावी, रतीता सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधि पंच देव सिंह, संतोष कुमार, तीज राम कोसले, आनंद राम, रामलाल, कृष्ण कुमार, रोजगार सहायक रघुलाल कोसले, पृथ्वी लाल, कृष्ण कुमार कुर्रे और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में गुरु घासीदास जी की वाणी “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देते हुए सत्य, समानता और सामाजिक समरसता की भावना को अपनाने पर जोर दिया गया। महिलाओं ने भजन-कीर्तन, शोभायात्रा और सत्संग में उत्साहपूर्वक भाग लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक प्रसाद वितरण और सामाजिक सम्मान समारोह देर शाम तक चलता रहा। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में सामाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण को मजबूती मिलती है।ग्रामीणों ने पंचायत व प्रशासन से भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए स्थायी मंच, प्रकाश व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की मांग भी रखी। कार्यक्रम के अंत में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Scroll to Top