सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को मिली नई रफ्तार, नदीगांव स्कूल में वितरण कार्यक्रम संपन्न..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल नदीगांव में 17 दिसंबर को सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। यह कार्यक्रम शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। साइकिल मिलने से अब उन्हें स्कूल आने-जाने में सुविधा मिलेगी और पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों ने योजना को बालिकाओं की शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेश दास, ग्राम पंचायत नदीगांव के सरपंच गौरी शंकर विश्वाल, प्राचार्य घाजटिंक जयपुरी सहित शिक्षकगण जानकी प्रसाद, सुकांति चौहान, निरुपमा पाणीग्राही, सुरेंद्र कुमार सोनवाने, बनमाली बरिहा, सरस्वती चौहान तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और पालक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास करने का संदेश दिया।

Scroll to Top