शेयर करें...
सक्ती// धान खरीदी के बीच पुटीडीह धान खरीदी केंद्र से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित पुटीडीह के प्रबंधक ने थाना डभरा में आवेदन देकर एक ग्रामीण पर शासकीय कार्य में बाधा, धमकी और अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

आवेदन के अनुसार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना के तहत पुटीडीह केंद्र में कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। इसी दौरान 14 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे ग्राम पुटीडीह निवासी बसंत कुमार मैत्री शराब के नशे में धान खरीदी केंद्र पहुंचा और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
प्रबंधक का आरोप है कि बसंत कुमार मैत्री ने कर्मचारियों को केंद्र आने पर जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में खुलकर बाधा डाली। उसने खुद को रामकुमार यादव का विधायक प्रतिनिधि बताते हुए पैसों की मांग की और प्रतिदिन 1000 रुपये देने का दबाव बनाया।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी की मांग के दबाव में 1000 रुपये फोन पे के माध्यम से बसंत कुमार मैत्री को दिए गए। इसके बावजूद धमकी और दबाव का सिलसिला जारी रहा। आवेदन में यह भी बताया गया है कि आरोपी ने उचित मूल्य दुकान पुटीडीह से मुफ्त में चावल मांगते हुए विक्रेता हरिशंकर पटेल को भी जान से मारने की धमकी दी।
इस पूरे घटनाक्रम से धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया है और कामकाज प्रभावित हो रहा है। सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक ने थाना प्रभारी से लिखित शिकायत कर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि धान खरीदी कार्य बिना किसी डर और दबाव के सुचारु रूप से जारी रह सके।



You must be logged in to post a comment.