किसानों के बीच मनाया गया मंडी अध्यक्ष की बेटी का जन्मदिन, मिठाइयों और भोजन से बना खास दिन..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत सेवा सहकारी समिति केंद्र लोधिया 353 का मंडी प्रांगण आज एक अलग ही रंग में नजर आया। धान बेचने पहुंचे किसानों के बीच मंडी अध्यक्ष जितेंद्र नायक की पुत्री जिज्ञासा नायक का जन्मदिन सादगी और अपनापन के साथ मनाया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

जन्मदिन के मौके पर मंडी प्रांगण में केक काटा गया, जिसमें मौजूद किसानों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और सभी को मिठाइयां बांटी गईं। मंडी परिसर में खुशी और आत्मीयता का माहौल देखने को मिला।

बताया गया कि जिज्ञासा नायक की इच्छा थी कि वह इस बार अपना जन्मदिन अपने पिता के सेवा क्षेत्र में, किसानों के बीच मनाएं। इसी भावना के साथ यह आयोजन किया गया, जिसे किसानों ने भी सराहा।

किसानों ने कहा कि ऐसे आयोजन से मंडी और किसानों के बीच जुड़ाव और मजबूत होता है। जन्मदिन का यह अनोखा और मानवीय रूप स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

Scroll to Top