नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस का आक्रोश, भाजपा कार्यालय के बाहर गुलाब लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन..

शेयर करें...

सारंगढ़–बिलाईगढ़// नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर बुधवार को सियासी माहौल गर्म रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदालत के फैसले को लोकतंत्र की जीत बताते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के केस को अवैध करार देकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

कांग्रेस का आरोप है कि यह मामला राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित था और अदालत के फैसले से नरेंद्र मोदी की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। पार्टी नेताओं ने कहा कि सत्ता के दबाव में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन न्यायालय ने सच्चाई सामने ला दी।

अदालत के फैसले के बाद युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस परिवार के साथ मिलकर भाजपा जिला कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूरी तरह गांधीवादी तरीके से किया गया, जहां कार्यकर्ता हाथों में गुलाब का फूल और प्लेकार्ड लेकर शांतिपूर्वक अपनी बात रखते नजर आए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन नफरत या टकराव का नहीं, बल्कि सत्य और लोकतंत्र के समर्थन का प्रतीक है। गुलाब के फूल के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि कांग्रेस अहिंसा और संवैधानिक मूल्यों के रास्ते पर चलकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला उन सभी लोगों के लिए सबक है, जो राजनीतिक लाभ के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखने की बात कही।

Scroll to Top