शेयर करें...
सारंगढ़–बिलाईगढ़// नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर बुधवार को सियासी माहौल गर्म रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदालत के फैसले को लोकतंत्र की जीत बताते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के केस को अवैध करार देकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस का आरोप है कि यह मामला राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित था और अदालत के फैसले से नरेंद्र मोदी की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। पार्टी नेताओं ने कहा कि सत्ता के दबाव में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन न्यायालय ने सच्चाई सामने ला दी।
अदालत के फैसले के बाद युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस परिवार के साथ मिलकर भाजपा जिला कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूरी तरह गांधीवादी तरीके से किया गया, जहां कार्यकर्ता हाथों में गुलाब का फूल और प्लेकार्ड लेकर शांतिपूर्वक अपनी बात रखते नजर आए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन नफरत या टकराव का नहीं, बल्कि सत्य और लोकतंत्र के समर्थन का प्रतीक है। गुलाब के फूल के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि कांग्रेस अहिंसा और संवैधानिक मूल्यों के रास्ते पर चलकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला उन सभी लोगों के लिए सबक है, जो राजनीतिक लाभ के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखने की बात कही।


