शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन पर प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश तथा खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के मार्गदर्शन में खनिज अमले ने टिमरलगा क्षेत्र में अवैध रूप से चूनापत्थर का परिवहन कर रहे 3 हाइवा और 1 ट्रेलर को जप्त किया है।
खनिज अमले की टीम ने शनिवार को की गई कार्रवाई के दौरान चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त हाइवा वाहन क्रमांक CG 13 AQ 6504 को जप्त कर कलेक्टर परिसर, सारंगढ में निगरानी के लिए रखा है। वहीं दो अन्य हाइवा वाहन क्रमांक CG 13 AR 8389, CG 13 AY 9848 और ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 13 AT 3111 को थाना सारंगढ़ में सुरक्षार्थ रखा गया है।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में की गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार आकस्मिक निरीक्षण किए जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से मिलने वाली सूचनाओं पर भी तत्परता से कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


