शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में डबल कैज व्हील लगे ट्रैक्टरों के सड़कों पर चलने पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। इसी कड़ी में सरिया तहसील के सभी गांवों में लगातार मुनादी कराई जा रही है, ताकि ग्रामीणों को नियम की जानकारी दी जा सके और किसी भी तरह की लापरवाही रोकी जा सके।
तहसीलदार कोमल साहू ने बताया कि सड़क एक सार्वजनिक संपत्ति है और उसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। डबल कैज व्हील लगे ट्रैक्टर सड़क को नुकसान पहुंचाते हैं और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। इसी कारण कोटवारों की बैठक लेकर उन्हें गांव-गांव मुनादी कराने और ग्रामीणों को समझाइश देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में यदि डबल कैज व्हील लगे ट्रैक्टर सड़कों पर चलते पाए गए तो संबंधित वाहन को जब्त किया जाएगा और चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि कि पिछले फसल सीजन के दौरान भी जिले में इसी तरह सख्ती से नियमों का पालन कराया गया था। उस समय नियम तोड़ने वालों के ट्रैक्टर जब्त किए गए थे और चालान काटे गए थे। प्रशासन ने एक बार फिर किसानों और ट्रैक्टर चालकों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।


