पुरी में सुंदरकांड पाठ की गूंज, श्रीमद्भागवत कथामृत के पंचम वार्षिक समारोह में मानस मंडली का सम्मान..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// ओडिशा के प्रसिद्ध सिद्ध बकुल मठ, पुरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथामृत के पंचम वार्षिक समारोह में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्री सीताराम मानस मंडली पंचधार द्वारा किए गए सुंदरकांड पाठ ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

सुंदरकांड पाठ से अभिभूत होकर आयोजन समिति की ओर से सीताराम मानस मंडली पंचधार को मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान के बाद मानस मंडली ने भगवान जगन्नाथ जी के श्रीमंदिर के सामने बडदाण्ड में भी सुंदरकांड पाठ किया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भजन-कीर्तन में सहभागी बने।

इसी समारोह के दौरान नरेश पटेल को भागवत प्रचारक पद से सम्मानित किया गया। उन्हें वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मान दिया गया, जिस पर उपस्थित भक्तों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में नारायण प्रसाद सिदार, नरेश पटेल, जोगेंद्र बारीक, कृपाराम सिदार, उपेश प्रधान, गणेश राम सिदार, वरुण प्रधान, विराट पात्रे, हेमानंद मिश्रा, ईश्वर पटेल, रमेश पात्र, महेंद्र मिश्रा, रवी शंकर मिश्रा, शुभम, सागर पटेल और सतीश गिरी की उपस्थिति रही।

पंचम वार्षिक समारोह के इस आयोजन ने श्रद्धा, संस्कृति और भक्ति को एक साथ जोड़ते हुए पुरी की पावन भूमि को राममय और भागवतमय बना दिया।

Scroll to Top