शेयर करें...
कोरबा// कोरबा में तांत्रिक क्रिया कर 5 लाख रूपये का ढाई करोड़ बनाने के चक्कर में तीन लोगों को जान से हाथ धोना पड़ गया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने तांत्रिक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने तांत्रिक क्रिया के दौरान तीनों लोगों को पैसा बढ़ाने का लालच दिया। जिसके बाद तीनों लोगों को एक-एक कर तांत्रिक के इशारे पर पतली रस्सी से गला घोंट दिया गया। पुलिस ने जहां इस मामले में 6 आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है, वहीं मृतक कबाड़ कारोबारी का परिवार अभी भी इस हत्याकांड के पीछे साजिश होने का संदेह जता रहा है।
गौरतलब है कि उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी स्थित स्क्रैप यार्ड में बुधवार 10 दिसंबर को तांत्रिक क्रिया के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि शहर के पुराने कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन के इस स्क्रैप यार्ड में बुधवार शाम बिलासपुर से तांत्रिक आशीष दास को बुलाया गया था। जहां तांत्रिक के दावे के मुताबिक 5 लाख रूपये को ढाई करोड़ बनाने के लिए तांत्रिक क्रिया की जा रही थी। तांत्रिक आशीष दास ने इस कार्य के लिए बिलासपुर से अपने सहयोगियों के साथ कोरबा पहुंचा था।
बताया गया कि रात के वक्त तांत्रिक क्रिया के दौरान तांत्रिक ने एक-एक कर सुरेश कुमार साहू, नीतिश रात्रे और कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन को कमरें में बुलाया गया। और कुछ देर बाद ही तीनों कमरें के अंदर बेहोशी की हालत में मिले। इस दौरान तांत्रिक के सहयोगियों ने बेहोश पड़े तीनों लोगों के शरीर में हलचल नही होने पर अस्पताल ले जाने की भी बात कही गयी। लेकिन तांत्रिक ने तंत्र साधना का असर होने के कारण तीनों के बेहोश होने का दावा कर अस्पताल नहीं ले जाने दिया गया। काफी देर बाद भी जब तीनों के शरीर में कोई हलचल नही हुई, तब परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी गयी। जिसके बाद तीनों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
ट्रिपल मर्डर में पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा
कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस को तुरंत तीनोें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत की आशंका थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों लोगों की मौत गला घोंटने से होने का खुलासा किया गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने तांत्रिक आशीष दास सहित उसके अन्य 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त नायलाॅन की रस्सी,तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार और नगद राशि 5 लाख रुपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
तांत्रिक के इस अंधविश्वास के दावे ने ले ली तीन जान
बताया जा रहा है कि 5 लाख रूपये को ढाई करोड़ रूपये का दावा करने वाले तांत्रिक ने दावा किया था कि वह तांत्रिक क्रिया से ऐसा कर सकता है। तांत्रिक के इस दावे के झांसे में कबाड़ कारोबारी रहे अशरफ मेमन समेत उसके दो अन्य साथी आ गये। अशरफ के बिलासपुर निवासी साथी नीतिश रात्रे ने ही तांत्रिक को बाइक से लेकर कोरबा पहुंचा था। यहां अशरफ के बंद पड़े स्क्रैप यार्ड को तांत्रिक क्रिया के लिए चयनित किया गया। जहां तंत्र-मंत्र के दौरान तांत्रिक ने पूजा स्थल पर 5 लाख रूपये रखकर तीनों लोगों को एक-एक कर कमरें के अंदर बुलाया गया।
तांत्रिक क्रिया के दौरान तांत्रिक ने दावा किया था कि तंत्र-क्रिया करवा रहे लोगों के गले में पूजा का नींबू बांधने के बाद पतली रस्सी से गला को कसा जायेगा। गला जीतना ज्यादा कसेगा, पैसा उतनी तेजी से बढ़ेगा। इसी अंधिविश्वास में तांत्रिक ने एक-एक कर तीनों लोगों का रस्सी से गला कसता गया और तीनों की एक ही कमरें में मौत हो गयी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में तांत्रिक आशीष दास सहित राजेन्द्र जोगी, केशव सूर्यवंशी, अश्वनी कुर्रे, संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू और भागवत प्रसाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


