ससुर ने खुद उगला सच : ‘हां, बहू को मैने मारा, सेप्टिक टैंक में मिली नवविवाहिता की शव का पुलिस ने किया खुलासा, लव मेरिज बनी हत्या की वजह..

शेयर करें...

कवर्धा// प्रेम विवाह करने वाली एक नवविवाहिता का दर्दनाक अंत हुआ है। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक ऐसी हृदय दहला देने वाली हत्या का खुलासा किया है, जहाँ ससुर ने ही अपनी बहू की हत्या कर उसके शव को घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था। बेटे का दूसरी जाति की लड़की से विवाह करना आरोपी ससुर को इतना नागवार गुजरा कि उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, मामला सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गाँव का है। मृतक नवविवाहिता का नाम कामिनी निषाद (20) था, जिसने करीब 6 महीने पहले इसी गाँव के भोजराज पटेल (23) से प्रेम विवाह किया था। यह जघन्य अपराध तब सामने आया, जब गुरुवार को पटेल के घर के सेप्टिक टैंक से अचानक तेज और असहनीय बदबू आने लगी। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब सेप्टिक टैंक की जाँच की, तो अंदर एक सड़ी-गली लाश मिली। शव की पहचान गायब हुई कामिनी निषाद के रूप में हुई।

दूसरी जाति की बहू बनी मौत का कारण

कामिनी निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट खुद उसके पति भोजराज ने 7 नवंबर को थाने में दर्ज कराई थी। शादी के सिर्फ दो महीने बाद यानी सितंबर 2025 में कामिनी अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसे परिवार ने गुमशुदगी माना था। पुलिस की गहन जाँच में शक की सुई मृतका के ससुर, जहल पटेल की ओर घूमी। ग्रामीणों ने भी जहल पटेल पर संदेह जताया था। पुलिस ने जब आरोपी जहल पटेल से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ससुर जहल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह बेटे के इस लव मैरिज के सख्त खिलाफ था, क्योंकि कामिनी दूसरी जाति की थी। यह अंतरजातीय विवाह उसे किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं था।

जहर देकर की हत्या, फिर गला घोंटा

पुलिस के अनुसार, जहल पटेल ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बहू को पहले कीटनाशक दवा पिला दी। जब कामिनी बेहोश हो गई, तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने शव को उठाकर घर के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और ढक्कन बंद कर दिया, जिससे किसी को शक न हो। यह वारदात सितंबर माह में हुई थी। पुलिस ने आरोपी ससुर जहल पटेल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक प्रेम कहानी का यह दुखद अंत दिखाता है कि समाज में जातिगत भेदभाव और रूढ़िवादिता आज भी कितनी गहरी जड़ें जमाए हुए हैं, जिसका शिकार एक नवविवाहिता को अपनी जान देकर होना पड़ा।

Scroll to Top