बोंदा छात्रावास अधीक्षक अमित पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत, मौहापाली मोड़ के पास हुआ हादसा..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बोंदा में अधीक्षक के रूप में काम कर रहे अमित पटेल की मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा बरमकेला से लौटते समय मौहापाली मोड़ के आगे हुआ। घटना की खबर मिलते ही आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारियों में शोक फैल गया।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस के मुताबिक अमित पटेल उम्र 35 वर्ष, निवासी भेडवन, नवंबर 2015 से ग्राम बार के प्रीमैट्रिक छात्रावास में पदस्थ थे और अक्टूबर 2025 से बोंदा के छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। मंगलवार को विभागीय काम से बरमकेला गए थे। रात को वे नई बाइक से लौट रहे थे। मौहापाली मोड़ पार करने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत की तरफ जा गिरी। सिर के बल गिरने से गंभीर चोट आई।

ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। रात 9.45 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अमित पटेल को बरमकेला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बरमकेला पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर केस डायरी सरिया थाना भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के छात्रावासों के अधीक्षक और कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए और अमित पटेल की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

जहां हादसा हुआ, वहां उखड़ा पड़ा मिला माइलेज स्टोन

बरमकेला–कटंगपाली रोड पर हादसे वाली जगह पर सड़क किनारे लगा माइलेज स्टोन उखड़ा हुआ मिला। सड़क पर बाइक घिसटने के निशान भी दिखे। अनुमान है कि बाइक की रफ्तार तेज रही होगी और अनियंत्रित होते ही वह माइलेज स्टोन से टकरा गई। हालांकि असली कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

Scroll to Top