सरिया अटल चौक पर किसानों का धरना, धान खरीदी लिमिट बढ़ाने, खाद-लोन उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// आंचलिक किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को सरिया अटल चौक में किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। पूरे दिन चौक पर किसानों की उपस्थिति और नारों ने माहौल को पूरी तरह आंदोलनकारी बना दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

आंचलिक किसान संघ के अध्यक्ष मोहन पटेल ने बताया कि वर्तमान में धान बेचने को लेकर किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर किसानों ने आज एकजुट होकर अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाई है।

धरना में किसानों ने चार मुख्य मांगें रखीं:

  1. सेवा सहकारी समितियों में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाई जाए।
  2. जिन किसानों का रकबा काटा गया है, उसे तुरंत जोड़ा जाए।
  3. सरिया क्षेत्र में 132 के.व्ही. सबस्टेशन की स्थापना जल्द की जाए।
  4. समितियों में रबी फसलों के लिए रासायनिक खाद, डीएपी, यूरिया और कृषि लोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

धरना स्थल पर आंचलिक किसान संघ के कार्यकर्ताओं के साथ NSUI, ब्लॉक कांग्रेस सरिया और बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

Scroll to Top