शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// विकासखंड बरमकेला के जामछापर गांव में उस समय उत्साह चरम पर पहुंच गया, जब गांव के सुरेश चौहान के बेटे प्रमोद चौहान अग्निवीर प्रशिक्षण पूरा कर पहली बार अपने घर पहुंचे। उनके आगमन पर गांव वालों ने पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर, पुष्पमालाएं पहनाकर और उत्साह भरे नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
गांव की गलियों में सुबह से ही रौनक थी। जैसे ही प्रमोद गांव की सीमा पर पहुंचे, परिजन और ग्रामीण उनकी राह देखते मिल गए। डीजे की धुन पर स्वागत जुलूस में हर उम्र के लोग शामिल हुए और माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक किसान परिवार का बेटा सेना में अग्निवीर बनकर लौटे, यह पूरे अंचल के लिए गर्व की बात है। उनका कहना था कि प्रमोद की उपलब्धि से गांव के युवाओं में नई प्रेरणा जगेगी और वे भी देशसेवा के लिए आगे आएंगे।
सम्मान समारोह में परिजनों की आंखों में खुशी साफ दिख रही थी। गांव वालों ने प्रमोद का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जामछापर में हुए इस स्वागत ने पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का खास माहौल बना दिया है।


