शेयर करें...
जशपुर// बड़ी खबर जशपुर ज़िले के मटासी पंचायत से सामने आई है, जहाँ बीती रात अज्ञात चोरों ने पीडीएस गोदाम में सेंध लगाकर भारी मात्रा में राशन चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार चोर लगभग 80 बोरी चावल और 6 बोरी शक्कर लेकर फरार हो गए। चोरी हुए राशन की कुल कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।
मटासी पंचायत के सरपंच अर्जुन लकड़ा ने बताया कि 40 क्विंटल चावल और 6 बोरी शक्कर की चोरी हुई है। सरपंच के अनुसार यह बेहद हैरान करने वाली घटना है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में बोरी ले जाने के लिए कम से कम 3 पिकअप वाहन या फिर एक बड़ा ट्रक लगना ही था। ऐसे में साफ है कि चोरी पेशेवर तरीके से और पूरी प्लानिंग के साथ की गई है।
CCTV गायब, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना का सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि पीडीएस गोदामों की सुरक्षा के लिए पंचायतों में CCTV कैमरे लगाए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन सरपंच ने बताया कि ना तो गोदाम में CCTV कैमरा है और ना ही उसके आसपास। ऐसे में प्रश्न उठता है कि पीडीएस गोदाम का CCTV आखिर गया कहाँ?
क्या कैमरा पहले से ही हटाया गया था या फिर यह सुरक्षा की बड़ी लापरवाही है?
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना नारायणपुर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। जल्द ही जांच के बाद चोरी की पूरी कहानी सामने आने की उम्मीद है।


