शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// रविवार को बरमकेला के अघरिया भवन में छत्तीसगढ़ चौहान गांडा समाज के तत्वावधान में सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायगढ़ और महासमुंद जिले के समाजजन शामिल हुए। इस संयुक्त बैठक में समाज के वर्तमान हालात, भविष्य की दिशा और सामाजिक एकता को मजबूत करने पर गंभीर मंथन किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि समाज को शिक्षा, संगठन, रोजगार और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में और अधिक सशक्त कैसे बनाया जाए। वक्ताओं ने कहा कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि समाज संगठित होकर आगे बढ़े और अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक बने। तीनों जिलों से आए समाज के प्रबुद्धजनों ने एक स्वर में एकता, भाईचारे और संगठन की मजबूती का संकल्प लिया। मंच से वक्ताओं ने कहा कि समाज की तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है, इसलिए बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा। नशामुक्ति, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, आपसी सहयोग और युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ठोस रणनीति बनाने की बात कही गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में समाज की ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर संगठित इकाइयों को और मजबूत किया जाएगा, नियमित बैठकें होंगी और समाजहित के कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे। समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर नेतृत्व करें और समाज को नई दिशा दें।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व कलेक्टर कुमारलाल चौहान, अपर आयुक्त हरिशंकर चौहान, जीवर्धन चौहान महापौर रायगढ़, डॉ विद्या किशोर चौहान जनपद अध्यक्ष बरमकेला, हेमलता हरिशंकर चौहान जनपद अध्यक्ष पुसौर, डॉ किशोर चौहान, रामाधार चौहान जिलाध्यक्ष चौहान समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़, देव प्रसाद चौहान जिलाध्यक्ष रायगढ़, चम्पत चौहान जिलाध्यक्ष महासमुंद, पुनीत राम चौहान, गोपाल प्रसाद बाघे, सुभाष चौहान, महाबीर चौहान, उजागर नन्द, राजेंद्र चौहान, बिषिकेशन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, संकीर्तन नन्द, ओमप्रकाश पिंटू चौहान, देवराज दीपक पत्रकार, सुधीर चौहान पत्रकार, महंगू चौहान, हेमकुंवर चौहान जनपद सदस्य, गणेशी चौहान सभापति महिला बाल विकास जनपद बरमकेला, सुकलाल चौहान, पुष्पा चौहान, महंगू चौहान, संजय चौहान सहित सैकड़ों को संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।



You must be logged in to post a comment.