नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग पर भ्रामक रिपोर्ट का आरोप, बेरोजगार युवाओं ने कहा दर्ज कराई गई फर्जी FIR..

शेयर करें...

कोरबा// कुसमुंडा क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग लिमिटेड पर उन पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने और भ्रामक प्रचार करने का गंभीर आरोप लगाया। युवाओं का कहना है कि कंपनी ने जानबूझकर गलत FIR दर्ज कर उन्हें अराजक तत्व बताने की कोशिश की है।

Join WhatsApp Group Click Here

युवाओं के अनुसार, कंपनी द्वारा दर्ज कराई गई FIR में यह कहा गया कि कुछ लोग सुरक्षा गेट तोड़कर कैंप में घुसे और कर्मचारियों से मारपीट की, जबकि आंदोलनरत युवाओं का दावा है कि उनका विरोध शांतिपूर्ण था और किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी रोजगार संबंधी उनके सवालों से बचने के लिए फर्जी शिकायत कर रही है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े युवाओं ने बताया कि वे सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि कंपनी वास्तविक स्थिति छिपाने और अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए उन्हें अपराधी के रूप में प्रस्तुत कर रही है।

उधर, पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर कुछ युवाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। क्षेत्र में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

स्थानीय युवाओं का कहना है कि नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग लिमिटेड नियमों के अनुरूप रोजगार देने का दावा कर रही है, जबकि धरातल पर स्थिति अलग है। उनका आरोप है कि कंपनी अपनी छवि बचाने और विरोध को दबाने के लिए गलत सूचनाएँ फैला रही है।

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top